Mudra Loan Details In Hindi

मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है? | Mudra Loan Processing Fees In Hindi

मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है? (Mudra Loan Processing Fees Kitni Hai?) पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़ें। 

Mudra loan processing fees in hindi

8 अप्रैल, 2015 को भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत ग्रामीण, शहरी और महानगरी क्षेत्रों में गैर कॉरपोरेट और गैर कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों/व्यवसायियों को व्यवसाय शुरू करने और उसके विस्तार के लिए ₹50,000 से ₹10 लाख तक का बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है, जिसे मुद्रा ऋण (Mudra Loan) कहते हैं।

मुद्रा लोन वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी, लघु वित्त बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी के माध्यम से जारी होता है और तीन श्रेणियों में जारी होता है :

1. शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) : शिशु मुद्रा लोन में छोटे व्यापारियों को उनकी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए ₹50,000 तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। 

2. किशोर मुद्रा लोन (Kishor Mudra Loan) : किशोर मुद्रा लोन में छोटे और मध्यम व्यवसायों को ₹50,001 से ₹5,00,000 तक की लोन राशि जारी की जाती है।

3. तरुण मुद्रा लोन (Tarun Mudra Loan) : तरुण मुद्रा लोन में स्थापित उद्योग/ व्यवसाय के विस्तार के लिए ₹5,00,001 से ₹10,00,000 तक की लोन राशि जारी की जाती है। 

मुद्रा लोन लेते समय आवेदक के मन में ये प्रश्न अवश्य उठता है कि क्या मुद्रा लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस लगती है? मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है? (Mudra Loan Processing Charges In Hindi) इस प्रश्न के बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

Mudra Loan Processing Fees Kitni Hai 

मुद्रा लोन की सबसे आकर्षक बात यह कि यह बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध है और साथ ही इसमें प्रोसेसिंग फीस भी न के बराबर है। मुद्रा लोन के प्रकार के अनुसार प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है, जिसका विवरण इस प्रकार है :

 मुद्रा लोन  प्रोसेसिंग फीस 
शिशु मुद्रा लोन  Nil
किशोर मुद्रा लोन  Nil
तरुण मुद्रा लोन 0.50%

1. शिशु मुद्रा लोन प्रोसेसिंग फीस (Shishu Mudra Loan Processing Fee)

शिशु मुद्रा लोन, जिसमें लोन राशि ₹50,000 तक प्राप्त होती गई, में प्रोसेसिंग फीस शून्य है अर्थात् इसमें किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती।

2. किशोर मुद्रा लोन प्रोसेसिंग फीस (Kishor Mudra Loan Processing Fee)

किशोर मुद्रा लोन, जिसमें लोन राशि ₹50,001 से ₹5,00,000 तक है, में प्रोसेसिंग फीस शून्य है अर्थात् इसमें किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती।

3. तरुण मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस (Tarun Mudra Loan Processing Fee)

शिशु मुद्रा लोन, जिसमें लोन राशि ₹5,00,001 से ₹10,00,000 तक है, में प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50% है। आप जितना लोन लेंगे, उसका 0.50% प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना होगा। प्रोसेसिंग फीस एडवांस में ली जाती ही यानी आवेदन के समय और लोन जारी होने के पहले। और यह केवल एक बार ली जाती है।

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लें?

आर्यावर्त बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें?

केनरा बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें?

FAQ (Frequently Asked Questions)

मुद्रा लोन कितना मिलता है?

मुद्रा लोन तीन श्रेणियों में मिलता है, जिसमें मुद्रा लोन की राशि ₹50,000 से शुरू होकर ₹10,00,000 तक होती है। 

मुद्रा लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

मुद्रा लोन की तीनों श्रेणियों में जारी किया जाता है। तीनों श्रेणियों में भुगतान अवधि अलग – अलग है।

शिशु मुद्रा लोन : शिशु मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 36 माह है (मोरोटोरियम [moratorium] अवधि सम्मिलित करके)।

किशोर मुद्रा लोन : किशोर मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 60 माह है (मोरोटोरियम [moratorium] अवधि सम्मिलित करके)।

तरुण मुद्रा लोन : तरुण मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 60 माह है (मोरोटोरियम [moratorium] अवधि सम्मिलित करके)।

मुद्रा लोन की ब्याज दर कितनी है? 

मुद्रा लोन की एक निश्चित ब्याज दर निर्धारित नहीं की गई है। आवेदक की प्रोफाइल, उनके व्यवसाय की प्रकृति, और ऋण के जोखिम के आधार पर ब्याज दर का निर्धारण किया जाता है। आमतौर पर मुद्रा लोन की ब्याज दर 8% से 10.5% तक हो सकती है। लेकिन फाइनल ब्याज दर बैंक द्वारा ही बताई जाएगी।

मुद्रा कार्ड क्या होता है?

मुद्रा लोन कार्ड जिसे मुद्रा कार्ड भी कहते हैं, यह प्रधानमंत्री जन धन सेविंग खाते से जुड़ा होता है और उद्यमियों को उनके व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए वित्तपोषित करने में मदद करता है। मुद्रा लोन अप्रूव होने के बाद मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है

यह RuPay Debit Card की तरह काम करता है, लेकिन इसका उपयोग केवल व्यवसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए होता है। इसके द्वारा रोजाना ₹25,000/- तक की नगद निकासी की जा सकती हैं। देश के सभी एटीएम/माइक्रो एटीएम से मुद्रा कार्ड द्वारा रकम निकाली जा सकती है।

मुद्रा लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या हैं?

मुद्रा लोन की पात्रता शर्तें निम्नानुसार है : 

1. आवेदक अनिवार्यतः भारतीय हो।

2. आवेदक किसी अपराधिक प्रवृत्ति में सम्मिलित न रहा हो।

3. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य हो।

4. आवेदक की नियमित आय हो और आय निर्धारित सीमा से अधिक हो।

5. आवेदक की की लोन डिफॉल्ट हिस्ट्री न रही हो।

6. आवेदक गैर कृषि से संबंधित निर्माण, व्यापार या सेवा प्रदाय करने वाले व्यवसायों में संलग्न हो।

मुद्रा लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?

मुद्रा लोन के लिए निम्न दस्तावेज लगते हैं :

1. आवेदन पत्र : सही रीति से भरा हुआ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ : सभी आवेदकों, बिजनेस प्रोपराइटर, पार्टनर्स के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

3. पहचान का प्रमाण : पहचान प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  •  ड्राइविंग लाइसेंस

4. निवास का प्रमाण : निवास के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • किरायानामा
  • आधार कार्ड
  • वोटर आई डी
  • यूटिलिटी बिल (गैस बिल, बिजली बिल आदि)

5. जाति प्रमाण पत्र : विशेष श्रेणी (अनु. जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक) के आवेदक को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

6. आय का प्रमाण : आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • पिछले 2 साल की बैलेंस शीट
  • नवीनतम आयकर विवरणी
  • पिछले 12 माह का बैंक स्टेटमे

7. व्यवसाय का प्रमाण : व्यवसाय के प्रमाण he तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • व्यवसाय/ उद्यम का लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  •  व्यवसाय स्थल की लीज संबंधी दस्तावेज
  • व्यवसाय स्थल का किरायानामा (किराए पर हो तो) 

       या 

  • अन्य कोई दस्तावेज, जो आपके गतिशील व्यवसाय को प्रमाणित करते है।

8. मशीनों का कोटेशन: व्यवसायिक प्रयोजन के लिए क्रय की जाने वाली मशीनों, उपकरणों या वस्तुओं का कोटेशन प्रस्तुत करना होगा।

आशा है आपको Processing Charges For Mudra Loan In Hindi  जानकारी उपयोगी लगी होगी। Mudra Loan व अन्य Loan तथा Finance के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को subscribe करना न भूलें।

मुद्रा लोन क्या होता है?

मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?

मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा?

Leave a Comment