जानिये पेरुबिक लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (PayRupik Loan App Personal Loan Details In Hindi) PayRupik Loan App Se Personal Loan Kaise len : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Instant Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।
PayRupik Loan App Se Personal Loan Kaise le
Table of Contents

PayRupik Loan App Personal Loan Details In Hindi
हाथ तंग हो और पैसों की आवश्यकता आ पड़ी हो, तो आज के दौर में लोग किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास जाने के बजाय ऑनलाइन एप्स के ज़रिये लोन लेने को अधिक प्राथमिकता देते हैं, क्यों प्रक्रिया सजह और घर में बैठे-बैठे पूरी करने वाली होती है, वो भी कम से कम कागजातों के साथ। साथ ही लोन का भुगतान भी आसानी से घर बैठे-बैठे ही विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से हो जाता है।
PayRubik Loan App एक ऐसा ही डिजिटल मनी लैंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो आपको घर बैठे कम रकम का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है, जो बड़े बैंकों से प्राप्त करना मुश्किल है। कोई गैजेट खरीदना है, स्कूल की फीस देनी है या अचानक आ गई कोई व्यक्तिगत पैसों की आवश्यकता, PayRubik Loan App से ₹1,000 से ₹10,000 तक का पर्सनल लोन लेकर अपनी ज़रूरतें पूरी की जा सकती हैं।
इस लेख में PayRubik Loan App Personal Loanके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं LoanFront Personal Loan App के बारे में :
PayRupik Loan App क्या है? | PayRubik Loan App Review
PayRupik Loan App एक Instant Personal Loan Lending Platform है, जो RBI रजिस्टर्ड Sayyam Investments Pvt Ltd के द्वारा संचालित किया जाता है। ये अपने एंड्रॉयड ऐप के जरिए अपने कस्टमर्स की व्यक्तिगत जरूरत के समय लोन उपलब्ध करवाता है। 17.37 mb का ये एंड्रायड ऐप 02-01-2020 को लॉन्च किया गया था। अब तक इसके 5,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।
PayRupik Personal Loan App के जरिए आप मात्र ₹1000 से ₹10,000 तक का भी पर्सनल लोन के सकते है, जिसे सरल EMI में 91 दिन से लेकर 365 दिन की अवधि में चुकाया जा सकता हैं।
इस लेख में पेरूपिक पर्सनल लोन ऐप के बारे में जानकारी दी जा रही है।
PayRupik Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download PayRubuk Personal Loan App
PayRupik Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में PayRupik Personal Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में PayRupik Personal App show हो जायेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
ये भी पढ़ें : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
PayRubik Loan App Personal Loan की विशेषतायें | PayRubik Loan App Personal Loan Features
PayRubik Loan App Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1.₹1,000 से ₹10,000 तक का पर्सनल लोन
किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत आवश्यकता हो – ट्यूशन फ़ीस, चिकित्सा खर्च, विवाह खर्च, भ्रमण खर्च – PayRubik Loan App ₹1000 से ₹10,000 तक का पर्सनल लोन पूर्णतः डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।
2. साल भर की अवधि के लिए लोन
PayRubik Loan App से आप अधिकतम साल भर की अवधि के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं और आसान मासिक EMI पर लोन का भुगतान कर सकते हैं।
3. आकर्षक ब्याज दर
LoanFront Personal Loan की ब्याज दर 0% से लेकर 35% मासिक है। ब्याज की दर कस्टमर की risk profile के आधार पर निर्धारित होती है।
4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया
PayRubik Loan App से पर्सनल लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण आराम से घर बैठे सिर्फ मोबाइल फोन के ज़रिये पूरी की जा सकती है। किसी भी प्रकार की बाहरी भागदौड़ की आवश्यकता नहीं पड़ती।
5. कम कागजातों में लोन
PayRubik Loan App के द्वारा आईडी और पते के प्रमाण के साथ लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। सारे डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड किये जाते हैं। इस प्रकार आप ढेर सारे डाक्यूमेंट्स की झंझटों से बाख जाते हैं।
PayRupik Personal Loan App Details In Hindi
Loan Amount | ₹1000 – ₹10,000 |
Loan Tenure | 91 days – 365 days |
Interest Rate | 0- 35% PA |
Processing Fees | ₹80-₹2000 |
GST | 18% |
Age | More than 18 Years |
PayRupik Personal Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | PayRubuk Personal Loan Amount
PayRupik Personal Loan App से ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹10,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
PayRupik Personal Loan App | Min. Amount | Max. Amount |
₹1000 | ₹10,000 |
ये भी पढ़ें : स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
PayRubik Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | PayRubik Loan App Personal Loan Interest Rate
PayRubik Loan App से आप 0% से लेकर 35% वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। लिये गए लोन की राशि आसान मासिक EMI पर चुकाई का सकती है। संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल है, लोन लेने या उसका भुगतान करने के लिए आपको कहीं भी भगा-दौड़ी करने की ज़रूरत नहीं है।
PayRubik Loan App Personal Loan | Interest Rate |
0% – 35% P.A. |
उदाहरण :
लोन राशि : ₹6,000
ब्याज दर : 25% PA
भुगतान अवधि : 120 दिन
ब्याज : ₹6000 x 25% / 365 x 120 = ₹493
प्रोसेसिंग फ़ीस : ₹100
GST : ₹100 x 18% = ₹18
कुल भुगतान राशि : ₹6000 + ₹493 + ₹100 + ₹18 = ₹6611
APR = (₹6611 – ₹6000) / ₹6000 / 120 x 365 = 30.97%
PayRupik Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | PayRupik Loan App Personal Loan Tenure
PayRupik Loan App से लिए गए पर्सनल लोन की भुगतान अवधि लेने पर 91 दिन से लेकर 365 दिन है। मासिक EMI इस अवधि में लोन राशि का भुगतान किया जाना होता है।
PayRupik Loan App Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
91 days | 365 days |
PayRupik Loan App Personal Loan के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | PayRubik Loan App Personal Loan Eligibility Criterion
PayRupik Personal Loan App से लोन लेने के पहले निर्धारित पात्रता शर्तों को जान लेना अति आवश्यक है, क्योंकि इन पात्रता शर्तों को पूरा किए बिना PayRupik Personal Loan App लोन प्राप्त नहीं लिया जा सकता है। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::
- आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
PayRupik Personal Loan App के लिए दस्तावेज | Documents Required For PayRubik Personal Loan
PayRupik Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन भरते समय कुछ दस्तावेज अप लोड करने पड़ते हैं, तो आपकी प्रामाणिकता सिद्ध करती है। अतः उन दस्तावेजों के बारे में जानकारी अति आवश्यक की है। PayRupik Personal Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निम्न दस्तावेज upload करने होंगे :
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
- पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण ये तौर पर गवर्नमेंट आई डी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट प्रस्तुत किए जा सकते है।
- जॉब/ कार्यालय की जानकारी – कई स्थितियों में पहचान और पते के प्रमाण के साथ ही जॉब से संबंधित जानकारियां भी प्रदान करनी होती है, जैसे कंपनी का नाम, कंपनी की ईमेल आदि।
ये भी पढ़ें : ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?
PayRupik Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | PayRubik Loan App Personal Loan Processing Fees & Other Charges
PayRupik Personal Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निर्धारित प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना, जो ₹80 से ₹2,000 तक होती है। प्रोसेसिंग फीस लिए गए लोन की राशि और भुगतान कालावधि पर निर्भर करती है। प्रोसेसिंग फीस के साथ ही 18% का GST का भुगतान भी करना पड़ता है।
PayRupik Loan App Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For PayRubik Loan App Personal Loan
PayRupik Personal Loan App से पर्सनल लोन घर बैठे स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayRupik Personal Loan App डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनाएं।
- अकाउंट बनाने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरें, जैसे नाम, पता, जॉब, व्यवसाय, आय इत्यादि।
- बेसिक डिटेल्स भरने के बाद आपकी पात्रता जांची जाएगी। उस प्रक्रिया में 5 से 10 मिनट लगेंगे।
- पात्र पाए जाने के बाद लोन ऑफर्स चुनकर KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और अग्रीमेंट पर अपनी स्वीकृति देकर आवेदन सबमिट कर दें।
- वेरिफिकेशन के बाद अप्रूव लोन राशि सीधे आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
PayRupik Personal Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | PayRupik Personal Loan App Customer Care Number & Contact Details
Customer Care Number
0224-8930118
Customer Service Email
Website
Office Address
Agyathuri, Chamajali, Amingaon Guwahati Kamrup, Assam 781031
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “LoanFront Personal Loan App Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?